With a very heavy heart, we want to let you know that Shardanand (87-91) has left his body before liver transplant could take place. Our thoughts are prayers are with family and his batchmates are there to help them. I wanted to take a moment to Thank each one of you, who tried to help him in different ways. - Satyendra 86-90

श्रद्धांजलि......!!
******
और इस तरह से शारदानंद हमलोगों को अलविदा कहकर उस दुनिया की ओर चला गया जहाँ उसे अब किसी सहायता की जरूरत नहीं रही। मैं उसे बचपन से जानता था। नेतरहाट से पहले जहानाबाद में भी मेरा जूनियर था। फिर नेतरहाट, फिर दिल्ली। सब जगह साये की तरह साथ था। जीने की अद्भुत उसके अंदर लालसा थी। काल ने उस लालसा को भी खत्म कर दिया। अभी मध्य रात्रि के 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम साँस को प्रणाम कह दिया। पिछले हफ्ते जब मैं उसके लिए सब लोगों से उसके इलाज के लिए सहायता राशि के लिए आग्रह कर रहा था तब वह कहा था कि "उदय जी अब मैं ठीक हो जाऊंगा", मैं केवल इतना ही लिखा था कि "हाँ शारदा, गॉड बलेस यू"। 6 दिन पहले उसका आखिरी मैसेज आया था - उदय जी गुड मॉर्निंग । अलविदा शारदा - तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे। अब लिखा नहीं जा रहा है। उसने अपनी जिंदगी की सारी यात्रा हमलोगों के साथ ही बितायी थी। नश्वर शरीर ने आज शारदा के दिव्य आत्मा को मुक्त कर दिया। भगवान तुम्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। फिर मिलेंगे और जी भरकर साथ खेलेंगे - जर्नी ऑफ सोल है, मिलना तो जारी रहेगा, इस जीवन यात्रा में नहीं तो अगले पुनर्जन्म की यात्रा मे!! - Uday 86-90

Pin It