मां काली के परमभक्त एवं महाज्ञानी रामकृष्ण परमहंस के स्मृति में इस आश्रम का नाम 'रामकृष्ण' रखा गया। उन्होंने अपना जीवन क...
मां काली के परमभक्त एवं महाज्ञानी रामकृष्ण परमहंस के स्मृति में इस आश्रम का नाम 'रामकृष्ण' रखा गया। उन्होंने अपना जीवन कोलकाता के विख्यात महाकाली मंदिर में व्यतीत किया। स्वामी विवेकानंद इनके सर्वप्रिय शिष्य थे।इन्होंने वर्ष 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। यह आश्चर्य की बात है कि रामकृष्ण वर्मा इसके प्रथम आश्रमाध्यक्ष बने ।