अरुण (2009661,कण्व आश्रम) , तुम हमारी स्मृति विशेष में हमेशा रहोगे !!

८ मई 2018 की बात है ! रामचंद्र जी 1982550 का कॉल आया था उन्होंने बताया था की अरुण मुर्मू 2010661  कण्व आश्रम को सेल्फ हेल्प ग्रुप से कुछ बात करनी है ! एक ग्रुप बनाया गया , बातचीत में उसने बताया की वो बीएससी.एनीमेशन का कोर्स करना चाहता है मगर आर्थिक तंगी की वजह से तय नहीं कर पा रहा था..बहुत विस्तार से उसके फ्यूचर कोर्स के विभिन्न आयाम की चर्चा भी हुई थी ! उसने निफ्ट का भी एग्जाम दिया था और उसके रिजल्ट की प्रतीक्षा में था ! एक तरफ अरुण का अपना एस्पिरशन और दूसरी तरफ उसके घर की हालत ..दोनों ही परिस्थिति के बीच बहुत मुश्किल हो रहा था उसे सही रास्ता दिखाना ! हम लगभग एक महीने तक संपर्क में बने रहे थे...कई अग्रज और उसके बैच के लोगो से बातचीत हुई थी ! अरुण जमशेदपुर का रहने वाला था तो प्रक्रिया के तहत लोकल जमशेदपुर चैप्टर के कामाख्या जी 76  बैच एवं डॉ विभूति जी 77 बैच अरुण मुर्मू के घर गए थे ! उसके माता जी एवं पिता जी से भी मुलाकात हुई थी ! सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था ! अरुण ने तब बताया था की उसका निफ्ट का रिजल्ट आ गया है उसका ST कोटा में ५६ रैंक है ! लेकिन सभी अग्रज से डिस्कशन करने के बाद उसने तय किया कि अब वो निफ्ट या एनीमेशन कि पढाई नहीं करेगा ! उसने अब दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय में नाम लिखवाने का मन बना लिया है ! हमलोगो ने नोबा परिवार से यथा संभव सहयोग का विश्वास दिलाया था ! 

११ जुलाई २०१८ को उसका फिर से मैसेज आया था कि अगले दिन उसका दिल्ली के लिए ट्रैन है उसे कट ऑफ लिस्ट में सब्जेक्ट मिल गया है और वो अपने अगली जर्नी के लिए काफी उत्साहित लग रहा था ! उसने लिखा था कि " मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे इतने अर्ली स्टेज में नोबा के वरीय लोगो का सहयोग मिला , दिशा निर्देश मिला" ! वो भीड़ का हिस्सा न बनकर अपनी आगे कि जर्नी खुद तय करना चाहता था.. मैंने भी उसके इस निर्णय का सम्मान करते हुए लिखा था कि तुम अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा के श्रोत बनोगे ..All The Best Arun, Good Luck ! 

यही आखिरी शब्द थे हमारे और अरुण के बीच की ...

हम निश्चिन्त थे की अरुण अपनी लाइफ में कुछ अच्छा ही कर रहा होगा ! कल जब उसके बैच के कुछ दोस्तों ने उसका हॉस्पिटल का Prescription एवं उसका फोटो शेयर किया था तब भी नहीं लगा था की ये वही अपना जुझारू अरुण है , जिससे इतनी बातचीत हुई है ! फिर भी पीछे के रिकॉर्ड में जाकर जब सब खोजे तो निःशब्द ही रह गए  ! इतनी कम उम्र में कौन जाता है भला ! 

(अरुण ब्लड कैंसर से अपनी जंग हार गया और हम सबको छोड़कर चला गया )

अरुण , तुम हमारी स्मृति विशेष में हमेशा रहोगे ..भगवन तुम्हारी आत्मा को शांति प्रदान करें और समस्त परिवार , नेतरहाट के बैच mates  को इस शोक से उबरने की शक्ति प्रदान करें !!

- Vikash Ranjan 1998055 Raman Ashram

WhatsApp-Image-2021-06-13-at-23.39


Pin It