स्व. श्रीमान जी आचार्य सुरेश कुमार झा की स्मृति में नोबा जीएसआर टीम ने आज पटना में जरूरतमंद के बीच कम्बल , उलेन टोपी बाँटे !
नेतरहाट विद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष आचार्य सुरेश कुमार झा का रविवार को निधन हो गया. बिहार और झारखंड में संस्कृत के विद्वान के रुप में उनकी प्रतिष्ठा थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गये हैं। उनके एक पुत्र और तीन पुत्री हैं।
आचार्य के भतीजा दूरदर्शन के चैनल आपरेशन स्पेशलिस्ट अमन कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनके निधन पर नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने श्रद्धांजलि दी है। पटना के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन द्वारा उनकी याद में अमेरिका के दिनेश कुमार जी के सहयोग से वैश्विक सामाजिक दायित्व के तहत पटना में अलग अलग सड़कों और गलियों में जरूरतमंद यथा रिक्शाचालक , ठेला चालक, फुटपाथ पे रहने वालों इत्यादि के बीच उलेन टोपी और कम्बल का वितरण किया गया। इस कार्य में सुमित, सुजित, सन्नी कुमार, ऋषभ, मुकेश , कृष्णकांत एवं मनीष कांत सम्मिलित रहे।