Ravindra ji (1954 Batch) death is an irreparable loss to the entire NOBA family!!
Very sad news. I remember he had visited Netarhat School , with Bhabhiji , soon after his marriage. We were in School then. He was professor in Govt Polytechnic Gulzarbagh, Patna. We found him quite active in NOBA Patna, and Noba Housing, in formdative years. Plot registration of Nobanagar bears his signature as Secretary of the Society. Post retirement he was quite active in social work, particularly in teaching the children of weaker sections. This he continued life long on daily basis. May HE grant him moksha. May the family be blessed with the strength to bear this irreparable loss.
- Rameshwar 1967394
As a matter of fact , Ravindra ji's death is an irreparable loss to the entire NOBA family. He was one of the founding members of Noba. He served as Noba's backbone for many years and under his guidance we made Noba dynamic and alive. We cannot set aside or forget his dedication to Noba.
I pray God to grant him eternal peace and rest to his noble soul.
।। हरि ओम तत्सत ।।
- Anil 1974603
रविन्द्र जी का निधन सम्पूर्ण नोबा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।वे नोबा के संस्थापक सदस्यों में से थे। उन्होंने अनेक वर्षों तक नोबा के मेरूदंड के रूप में कार्य किया और उनके मार्गदर्शन में हमलोगों ने नोबा को गतिशील एवं जीवन्त बनाया।नोबा के प्रति उनके समर्पण को हम नहीं भूले सकते।
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।🙏🕉️💐
- Kamlesh1965 Batch
बहुत ही दुखद समाचार. रविन्द्र जी प्रथम बैच के छात्र हमारे बीच नहीं रहे. उनसे मेरा वित्त 45 वर्षों से मेरे गृह क्षेत्र दरभंगा से ही पारिवारिक सा परिचय और आत्मीयता थी जब वे पौलिटेकनिक में प्रोफेसर थे. उनके प्रेरणा से नेतरहाट, सैनिक स्कूल तैयारी के लिए मैंने कोचिंग खोल रखा था और सफलता भी मिली थी जब मैं 1977 में नेतरहाट से वापस आया था. ऐतिहासिक मुजफ्फरपुर नोबा सम्मेलन एस बी आई रेड क्रॉस सम्मेलन में मेरे आग्रह पर पटना से आये थे और मंचासीन कराया था. दरभंगा नोबा के एक समय अभिभावक स्वरूप उनकी महती भूमिका रही.
रविन्द्र जी का निधन नोबा परिवार के लिए महान क्षति है. मृत्यु ही तो शाश्वत सत्य है.हम मुजफ्फरपुर नोबा परिवार उनके श्रीचरणों में भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. भाभी जी एवं समस्त परिवार को कष्ट सहने की शक्ति दे यह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
- Ashok Kumar Jha