बीते 15 नवंबर,विद्यालय स्थापना दिवस की संध्या पर विद्यालय के वर्तमान व पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग से आयोजित की गई आभासी सांस्कृतिक संध्या शानदार रही।  गीत - नृत्य - संगीत तथा ओज, हास्य व श्रृंगार का भाव लिए कविताओं से सुसज्जित इस उत्साही शाम ने भीषण आपदा के इस दौर में भी रूहानी जज़्बातों से लबालब भर दिया।  वर्तमान छात्रों की सभी प्रस्तुतियां लाज़वाब रहीं वहीं कुछ पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी जानदार प्रस्तुतियों से दर्शक - समूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कड़ी में ब्रजेश जी,वेंकटेश जी व रामचरित जी की कविताओं ने अपने रंग बिखेरे तो वहीं संदीप जी व जयंत जी के गीतों ने शमां बांध लिया। दिनेश रंजन जी के जल - तरंग,विनय जी के बांसुरी - वादन व प्रभात जी की रागिनी भाव - विभोर करने वाली रही।  इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों के बच्चों ने भी अपनी अमिट छाप छोड़ी.कार्यक्रम के अंत में विद्यालय से श्रीमान श्री अंशुमान जी की प्रस्तुति नोबा डे, और हुनहुना ने तो कार्यक्रम में चार चांद ही लगा दिए!

इस कार्यक्रम में प्रस्तोताओं की सूची कुछ इस प्रकार रही - 

उद्घोषणा : अनस अंसारी 2017 बैच, शांति आश्रम

विद्यालय प्राचार्य का आशीर्वचन : श्रीमान संतोष सिंह जी , वर्तमान प्राचार्य

मंगलाचरण : विद्यालय संगीत विभाग | श्रीमान दिवाकर मिश्रा जी |श्रीमान जी शिशिर जी

विद्यालय गीत : विद्यालय संगीत विभाग | श्रीमान दिवाकर मिश्रा जी |श्रीमान जी शिशिर जी

विद्यालय कुलगीत : विद्यालय संगीत विभाग | श्रीमान दिवाकर मिश्रा जी |श्रीमान जी शिशिर जी

नागपुरी ग्रुप डांस : श्रेया चौधरी 2017 बैच

नेतरहाट एकेडेमिया रिपोर्ट : प्रियरंजन जी

गीत (तू प्यार का सागर है):  राज़ी अहमद 2018 बैच,अशोक आश्रम 

वीररस कविता : नैका नंदिनी 2017 बैच , अर्जुन आश्रम

गीत (तुम कनक किरण के): गौतम कुमार 2019 बैच , किशोर आश्रम

ट्रिपल प्ले : नमन रामायण 2017 बैच , विक्रम आश्रम

Painting Exhibition:

प्रीत कुमार 2015 बैच, प्रेम आश्रम

अमन कुमार 2018 बैच, नालंदा आश्रम

मनो रौशन भगत 2018 बैच, प्रदीप आश्रम

सतीश मुंडा 2018 बैच, किशोर आश्रम

डांस परफॉरमेंस: श्रेया 2017 बैच

हास्य कविता : हर्षा कुमार हिन्द, 2017 बैच, तक्षशिला आश्रम

गीत:  महेंद्र मुर्मू

NOBA GSR – Report: जवाहर लाल जी

अर्श, Age : 8 Years S/O : ब्रजेश जी , नोबा USA

आरोही, Age 6 Years D/O: रवि जी , 92 बैच

NOBA Website Launch गौतम जी 83 बैच

वाद्ययन्त्र : दिनेश रंजन जी , नोबा USA

गीत: संदीप जी 1996 बैच

कविता पाठ:  विजय कुमार करण जी 1954001

बांसुरी वादन: विनय जी

कविता पाठ : राम चरित्र जी , नोबा USA

गीत: जयंत जी

वाद्य यन्त्र : प्रभात जी , नोबा USA

गीत: वेंकटेश जी

हास्य कविता : ब्रजेश जी

गीत : (नोबा डे) श्रीमान अंशुमान जी

धन्यवाद ज्ञापन : दीपक 2011 बैच

Closing Remark : विकास रंजन 1998 Batch

       इस मौके पर नोबा की वेबसाइट noba.org का लोकार्पण भी हुआ तथा NOBA GSR की उपलब्धियों व भविष्य के कार्यक्रमों पर भी सधी हुई चर्चा भी की गई।

           विषम परिस्थितियों के बीच ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सहज न था । यह विद्यालय के वर्तमान छात्रों के परस्पर सहयोग से ही संभव हो सका ।सभी प्रस्तोताओं को बधाईयां।विद्यालय के संगीत विभाग के सिरमौर श्री दिवाकर श्रीमान जीश्री शिशिर सौरभ जीश्रीमान अंशुमान चटर्जी जी के प्रति आभार,जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के लिए हमारे अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया व देर रात तक नेतरहाट से जुड़े रहे । विद्यालय के वर्तमान सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदर्श रंजन, पंचम वर्ष के विद्यालय छात्र प्रभारी शिवम् दीप,हर्ष व उनके सभी साथियों का धन्यवाद जिनके प्रयासों के बग़ैर विद्यालय के वर्तमान छात्रों की टीम खड़ी करना दुष्कर सिद्ध होता । ये नेपथ्य के अभिनेता रहे । उन सभी सम्मानित पूर्ववर्ती छात्रों का भी आभार जिनकी उपस्थिति व जिनके सन्निध्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम से जुड़े दर्शक समुदाय का भी आभार ।  

ऐसे कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति कार्यक्रम का सौन्दर्य बढ़ाती है तथा प्रस्तोताओं को संबल देती है।

Recently-Updated

 

 

 

 

Pin It